November 23, 2024

अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल का हुआ सम्मान:चिरमिरी मंडल के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम आयोजित

0
चिरमिरी,दामोदर दास , मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी चिरमिरी मंडल द्वारा बड़ाबाजार के सामुदायिक भवन में ओव्हर सीज फ्रेंड्स ऑफ़ बीजेपी(अमेरिका) के अध्यक्ष अप्रवासीय भारतीय सम्मानीय चंद्रकांत पटेल का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल निगम सभापति कृतिवासो, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल का फूलमाला साल-श्रीफल के साथ भव्य स्वागत व सम्मान किया गया, तत्पश्चात मनेंद्रगढ़ विधायल श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इन्होंने हिंदुष्टतान ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है, भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत से निरंतर सेवा करते आये है, पार्टी के प्रति सेवा करके अंतरराष्टीय स्तर में भी अपनी पहचान बनाई है, भाजपा के प्रति कैसे लोगों का विश्वास बढ़े इसके लिए राजनितिक स्तर के साथ-साथ समय-समय पर सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य करते आये है, जरूरतमंदो को ठण्ड के समय कंबल का वितरण व समाज में समरस्ता फैलाने के लिए चिरमिरी के प्रति अटूट प्रेम को बढ़ाते आये है, 1989 में विषम परीस्थिति में भी चंद्रकांत जी अमेरिका गए, विदेश में भी जाकर चिरमिरी के प्रति अटूट प्रेम बनाये रखे, जायसवाल ने आगे कहा कि चंद्रकांत पटेल मेरे पिता जी के वकील भी रह चुके है, 28 साल अमेरिका में रहने के बाद भी वतन के साथ-साथ चिरमिरी के प्रति माटी-भूमि को नहीं भूले, प्रतिवर्ष आकार धार्मिक व चिकित्सा के क्षेत्र में चिंतन करते आये है, अगली कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार में काम करने वाले अपनी व भाजपा परिवार की अलग पहचान बनाने वाले अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल है, इन्होंने भेद-भाव से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच के साथ काम किये, सात समुंदर पार में रहने भी निःस्वाथ भाव से सदैव चलते है, इसलिए चिरमिरी के मातीपुत्र कहे जाते है, सम्मान फूलों से नहीं हृदय से होनी चाहिए। अगली कड़ी में अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल ने कहा कि आज इन सम्मान समारोह में काफ़ी अच्छा लगा, उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का पहले से योजना थी, जिसमें आध्यात्म व भक्ति भाव में सभी भक्तजन डूबे रहे, किसी भी कार्य को करने में मेहनत लगता है, पर कार्य पुनःता सफ़ल होता है, आगे कहा कि हमारे महापुरुषो का कहना था, की जियेंगे तो देश के लिए मरेंगे तो देश के लिए, आगामी चुनाव में भी भाजपा की सरकार बननी चाहिए, जिसकी योजना ग्रामीण अंचल में लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, निगम सभापति कृतिवासो, निगम नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्धिकी, चिरमिरी मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष गौरी हथगेन,राजेश सिंह, गिरीश साहू, भाजपा युवा मोर्चा ज़िला अध्यक् संजय सिंह, महामंत्री शेर मोहम्मद, धनंजय पाण्डेय, तपन मुख़र्जी, महिला मोर्चा की अर्चना राय, रानी गुप्ता, व अन्य की सहभागिता रही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *