विश्व महिला दिवस पर छत्तीसगढमें पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रही महिलाओ के साथ पुलिस बल ने की अश्लील हरकते :महिलाओ ने लगाये आरोप
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर – छत्तीसगढ प्रदेश के इतिहास में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की महिला कार्यकर्ताओं ने विश्व महिला दिवस पर अब तक का सबसे बडा प्रदर्शन करके विधानसभा घेराव किया जिसमें 25 हजार से अधिक संख्या में महिलाओं सहित 30 हजार लोगो ने भाग लिया । प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी की महिला सशक्तिकरण विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष वाणी राव, रिचा जोगी, ममता शर्मा, शहजादी कुरैशी, रिती देशलहरा ने किया ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के द्वारा 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर छत्तीसगढ प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर विधानसभा घेराव का आयोजन किया गया था । पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 25 हजार से अधिक संख्या में महिलाओं सहित 30 हजार लोगो की भीड मंडी गेड लोधी पारा चैक रायपुर के पास कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हो चुकी थी । पूर्ण शराब बदी कीे मांग को लेकर छत्तीसगढ प्रदेश के इतिहास में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की महिला सदस्यो के द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे बडा प्रदर्शन है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा की दामाखेड़ा के संत समागम में कबीरपंथ के धर्मगुरू श्री प्रकाशमुनी नाम साहेब ने मुंख्यमत्री डाॅ. रमनसिंह से निवेदन करते हुए मांग किया था कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की जावे परन्तु डाॅ. रमन सिंह ने उनकी मांग को ठुकराकर प्रदेश में शराब बिक्री का सरकारीकरण कर दिया। श्री जोगी ने कहा कि श्री प्रकाशमुणी नाम साहेब की मांग पर उन्होनें उसी दिन ठान लिया था की वे प्रदेश में पूर्ण शराब बंन्दी कराने के लिए सडक से लेकर सदन तक की लडाई लड़ंेगे इसी लिए पूर्ण शराब बदी की मांग करते हुए हमारी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्व महिला दिवस पर विधानसभा का घेराव किया जा रहा है। श्री जोगी ने कहा की रमन सरकार चाहती है छत्तीसगढ़ की जनता शराब के नशे में डूब जाये ताकि डाॅ. रमनसिंह और उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के संसाधनों की लूट-खसोट और तेजी से कर सकें। आज हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ की मातायें, बहने और बेटियां आईं हैं सरकार को चेतावनी देने के लिए कि सत्ता के मद में चूर डा. रमनसिंह मातृ शक्ति की ताकत को पहचाने और प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करे नही तो जिस दिन यह ताकत चुनाव में रमनसिंह की शराब नीति के विरोध में वोट डालेगी उस दिन रमनसिंह को इसी सड़क पर ले आयेगी जिस संडक पर आज यह हजारों महिलाये प्रदर्शन कर रही है।
ं प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर लडाई लड रहे मरवाही क्षेत्र के विधायक अमित जोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने कंाग्रेस के साथ मिलकर सरकारी दुकान खोलकर शराब विक्रय करने का अध्यादेश विधानसभा में पारित कर दिया है जिसका विरोध करने पर उन्हंे एवं उनके साथी विधायक सियाराम कौशिक व आर के राय को भाजपा एवं काग्रेस के विधायकों ने एक साथ मिलकर विधानसभा में उनके खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया तथा उन तीनो को विधानसभा से निलंबित भी कराया। सभा को महिला सशक्तिकरण विभाग की राट्रीय अध्यक्ष वाणी राव, रिचा जोगी, ममता शर्मा, शहजादी कुरैशी, रिती देशलहरा विधायक सियाराम कौशिक व आर के राय ने भी संबोधित किया।
श्री जोगी के संबोधन के बाद सभा विधानसभा घेराव में तब्दील हो गई। शांतिपूर्ण रूप से विधानसभा तक अपनी मांग को ले जाने वाली महिलाओं को पुलिस ने रोका और उनके साथ धक्कामुक्की आरंभ कर दी जिसके फलस्वरूप अनेक महिलायें घायल हुईं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के आज के विधानसभा घेराव में संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी सहित 15000 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी जिसकी घोषणा वहंा उपस्थित पुलिस प्रशासन ने विधिवत करते हुए सभी की निशर्त रिहाई की घोषणा की।
पार्टी के प्रवक्ता सुब्रत डे ने आरोप लगाया कि विधिवत् घोषणा व जानकारी देने के बाद भी शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन कर रही महिलाओं के प्रदर्शन के लिए पुलिस ने महिला पुलिस बल ज्यादा संख्या में न रखकर पुरूष पुलिस बल की संख्या ज्यादा रखी जिन्होने महिलाओं से झूमा झटकी किया तथा अनेक बार महिलाओं को धक्का देने के नाम पर उनके शरीर को स्पर्श करते रहे एवं इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को रोकने के नाम पर उनके आंचल और ओढ़नी तक को खीचा, जो कि बेहद निंदनीय है। जब पूरा देश आज महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मान व अधिकार देने की बात कर रहा है, तब छत्तीसगढ़ में अपने सम्मान और अधिकार के लिए लड़ रही महिलाओ को छत्तीसगढ़ शासन व मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह के इशारे पर उनके कपड़े खीचे जा रहे हैं और रोकने के नाम पर उनके शरीर को स्पर्श किया जा रहा है। रायगढ़ निवासी गीतांजली पटेल सहित अनेक महिला कार्यकर्ताओं को पुरूष पुलिस बल ने मारा जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आज के विधानसभा घेराव में मुख्य रूप से विधायक अमित जोगी, आर.के. राय, सियाराम कौशिक, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक विधान मिश्रा, परेश बागबाहरा, हृदयराम राठिया, अन्तुराम कश्यप, डा. हरीराम भारद्वाज, गुलाबसिंह, चैतराम साहू, चंद्रभान बारमते, डा. रामलाल भारद्वाज, महिला सशक्तिकरण विभाग की अध्यक्ष वाणी राव, युवा विभाग अध्यक्ष विनोद तिवारी, महिला विभाग अध्यक्ष रीति देशलहरा, शहजादी कुरैशी, संस्कृति विभाग अध्यक्ष सीमा कौशिक, नगर पंचायत पेण्डा की अध्यक्ष अरूणा गणेश जायसवाल , डा. अनामिका पाल, उमा पुरैना, मीडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी, प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे, नितिन भंसाली, कुन्दन साहू, भगवानू नायक, मोहम्मद अंसार, गीतांजली पटेल, युवा नेता योगेश तिवारी, प्रमोद झा, ओम प्रकाश देवांगन, महेश देवांगन, जनरैल सिंह, दानिश रफीक, कमलेश मिश्रा, विभाष सिंह, कुनाल गायकवाड़, राधाकृष्ण टंडन, वतन चन्द्राकर, समीर अहमद बबला, मेहुल मारू, राकेश तिवारी अभिषेक मोदी सहित सभी विभागों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।