November 22, 2024

छात्रों को परीक्षा में तनाव व अवसाद से बचाने के लिए सरगुजा कलेक्टर सजीव कुमार झा की अभिनव पहल

0

बेहतर रिजल्ट के लिए बच्चो को गाइड करेगा जिला प्रशासन, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक करेंगे काउंसलिंग

अम्बिकापुर,ऐसा प्रायः देखा गया है कि परीक्षा के समय पर कई छात्र डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और रिजल्ट आने पर कई बार गलत कदम भी उठा लेते हैं इन सब को ध्यान में रखते हुए सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने एक अभिनव पहल शुरू की है जिसके तहत अब छात्र एवं उनके परिजनों के लिए टोल फ्री नंबर ( 7999647868, 9340764699, 9770527198, 9340711176 ) जारी किया गया है जिसमे ऐसे छात्र जिन्हें डिप्रेशन के कुछ ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं जैसे कि ,,ठीक से नींद न आना, कम भूख लगना, अपराध बोध होना, हर समय उदास रहना, आत्मविश्वास में कमी, थकान महसूस होना और सुस्ती, उत्तेजना, मादक पदार्थों का सेवन करना, एकाग्रता में कमी, खुदकुशी करने का ख्याल और किसी काम में दिलचस्पी न लेना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं ऐसे में वो छात्र या उनके परिजन टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याएं बताकर उनका समाधान कर सकते हैं इसके लिए सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में 2 मनोवैज्ञानिक डॉक्टर की टीम बनाई है जिसमें डॉ रितेश सिंह और डॉ प्रणव ठाकुर मनोचिकित्सक शामिल है यह दोनों डॉ विशेष रूप से बेंगलुरु से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करके वर्तमान में अंबिकापुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि अभी बहुत जल्दी 10th और 12th के एग्जाम की शुरुआत होने वाली है ऐसे मे क्योंकि कोविड-19 समय में स्कूल बंद रहे हैं ज्यादातर ऑनलाइन क्लासेस दिए जा रहे हैं और ऐसे में छात्रों के मन मे एग्जामिनेशन का डर आ जाता हैं जिसके कारण छात्र परीक्षा में अपना फुल परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं जिसे कारण छात्र डिप्रेशन में आ जाते हैं ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर ( 7999647868, 9340764699, 9770527198, 9340711176) जारी किया गया है और इसके लिए ट्रेंड मनोचिकित्सक डॉक्टरो की टीम गठित की गई हैं जिनके द्वारा छात्र की काउंसलिंग की जाएगी ऐसे कोई भी परिजन जिन्हें उनका छात्र डिप्रेशन में जाता हुआ दिख रहा है तो वह तुरंत इस नंबर पर कॉल कर अपने बच्चे को डिप्रेशन में जाने से बचा सकते हैं जो आगे भी उनके भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा,,,,,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *