मंत्री डॉ. डहरिया ने राजिम माघी पुन्नी मेला और रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी
रायपुर, 16 फरवरी 2022/नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने राजिम माघी पुन्नी मेला और शिवरीनारायण मेला तथा संत रविदास जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। डॉ. डहरिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की लोक-कला संस्कृति का दर्शन छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में महानदी पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर गौरवपूर्ण राजिम मेला आयोजित होता है, जहां पर छत्तीसगढ़ सहित आस-पास के राज्यों के लोग श्रद्धा से मेले में आते हैं और संगम में स्नान का पुण्य लाभ उठाते हैं।
डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्पराओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। राजिम पुन्नी माघी मेले को उसके प्राचीन मूल स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। डॉ. डहरिया ने संत रविदास जयंती पर भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है।