बालोद : जिले में 15 से 18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के लिए 13 फरवरी को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी
बालोद, 12 फरवरी 2022 : कोविड टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 13 फरवरी 2022 को जिले में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों, 18 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के प्रथम व द्वितीय डोज तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोमार्बिड नागरिकों के प्रीकाशन डोज हेतु टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत पुराना टाउन हाॅल, कचहरी चैक बालोद, विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत ग्राम अवारी, मरकाटोला, गुदुम, पुत्तरवाही, चिखलाकसा (ग्रामीण), कारूटोला, कोकान, सिंघनवाही, घोटिया, सुरडोंगर व आमाडुला, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबचेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरजपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरमरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनकापार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला में किया जाएगा।