ध्वनि प्रदूषण एवं कोलाहल करने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
रहवासी क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों कि यातायात को बाधित कर तीव्र ध्वनि उत्पन्न कर अशांति फैलाने वाले 2डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही
रायपुर दिनांक 9फरवरी 2022। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर में कुछ डीजे संचालकों के विरुद्ध रहवासी क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर अत्यंत तीव्र ध्वनि उत्पन्न कर डीजे संचालन करने के संबंध में बार-बार शिकायत प्राप्त हो रहा थी आज दूसरे दिन भी यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई !
दिनांक 8 फरवरी 2022 को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र पुरानी बस्ती में मुख्य मार्ग पर रहवासी क्षेत्र में अत्यंत तीव्र ध्वनि उत्पन्न कर कोलाहल मचाने वाले 03 डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी वहीं आज भी तेलीबांधा एवं फाफाडीह यातायात थाने में एक एक कुल दो डीजे वाहनो पर करवाई करते हुए ₹5000शमन शुल्क राशि वसूल की गई साथ ही भविष्य में दोबारा मुख्य मार्ग में यातायात को बाधित कर तीव्र आवाज में डीजे बजाने पर जब्ती की कार्यवाही करने के संबंध में हिदायत दी गई।
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप complain नंबर मैं डीजे संचालकों द्वारा रहवासी क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए मुख्य मार्ग में बरात निकाला जा रहा है जिसके कारण सामान्य यातायात अनावश्यक बाधित हो रहा है जिससे आपातकालीन स्थिति में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है !