परिचय सम्मेलन में जुड़ते है बेहतर रिश्ते : श्री बृजमोहन अग्रवाल
कृषि मंत्री शामिल हुए धीवर समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन मे
रायपुर:कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी में आयोजित धीवर समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि विवाह योग्य युवाओं का परिचय सम्मेलन आयोजित करने से समाज के गरीब परिवारों को काफी राहत मिलती है। समाज में विवाह योग्य युवक-युवती ढूंढने के काम में पालकों का समय और धन दोनों ही व्यय होता हैं। इस तरह के आयोजन बेहतर रिश्ते जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा करते हैं। परिचय सम्मेलन के माध्यम से दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले युवाओं को पूरे समाज का आशीर्वाद मिलता है।
उन्होंने कहा कि समाज के प्रमुख लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य करना चाहिये। ऐसे परिवारों के बच्चों की शिक्षा, इलाज के साथ-साथ शादी ब्याह में समाज के लोगों को मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आप जरूरतमंदों की मदद करेंगे तब वे सक्षम होने के बाद समाज के हित के लिए ही काम करेंगे। उन्होंने प्रति परिवार 100 रुपये प्रति माह इस कार्य के लिए अपने-अपने सामाजिक संगठनों को सहयोग के रूप में देने का आग्रह लोगों से किया और कहा कि ऐसा करना सही मायने में अपने समाज की सेवा होगी। श्री अग्रवाल ने कहा मछली पालन और मछली का व्यवसाय करने वाला धीवर समाज प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दे रहा है। छत्तीसगढ़ मछली उत्पादन के मामले में देश में पांचवे नम्बर पर आ गया है। कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में मत्स्य कॉलेज खोला गया है। यहां आर्थिक रूप से विशेष तौर पर कमजोर धीवर समाज के बच्चों के लिए 5 सीट आरक्षित की गई है। इस अवसर पर धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री थानसिंह मटियारा, श्री रामकृष्ण धीवर, श्री जीवन जलक्षत्री, महासचिव श्री सुरेश धीवर, श्री तुलसी धीवर, श्री परमेश्वर धीवर, श्री घसिया धीवर, श्री रामघनी बघेल, श्री जयप्रकाश धीवर, श्री कृष्णा हिरवानी, श्री सुशील जयलक्ष्मी, श्री पूनम धीवर, श्री राहुल, श्री राजेश फरिकार, श्री सुशीला बबला धीवर, श्री श्याम रतन सपहा, श्री रामायण धीवर, श्री जनहु धीवर, सुश्री सीमा जयलक्ष्मी उपस्थित थी।