कलेक्टर ने किया पौधरोपण
शहडोल 5 फरवरी 2021- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य आज जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम सोन टोला में स्थित गोहपारु समूह जल प्रदाय योजना के जल शोधन संयंत्र के परिसर में अशोक के पौधे का रोपण किया तथा प्रकृति के संवर्धन एवं संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे प्रकृति तथा पर्यावरण संतुलित हो सके तथा हमें स्वच्छ वायु प्रदान हो सके।
उन्होंने कहा कि हर शासकीय परिसर में भी फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी अवश्य रोपण करना चाहिए, जिससे परिसर में आने वाले व्यक्तियों को सुंदर छाया एवं फल प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में कोई भी सुअवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसे वायुदूत ऐप पर भी अपलोड करना चाहिए, ताकि जो आप पौधरोपण करते हैं वह शासन तक भी जानकारी पहुंच सके।
इस मौके पर महाप्रबंधक जल निगम शहडोल श्री गौरव सिंघई, प्रबंधक श्री उमाकांत चौधरी, उप प्रबंधक श्री अंकुर त्रिपाठी एवं श्री अवनीश कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।