राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का हुआ शुभारंभ
कोरिया जिले के 3421 हितग्राहियों को मिलेगा इस योजना का लाभ
कोरिया 04 फरवरी 2022/प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ का शुभारंभ गुरुवार को राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी द्वारा किया गया। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर योजना के शुभारंभ अवसर पर कोरिया जिले से 3 हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया। इनमें केल्हारी के ग्राम पंचायत घाघरा के इन्द्रकली पंडो और मुन्ना राम और खड़गवां के सुखनंदन शामिल हैं। कार्यक्रम में योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन अंतरित की गई।
कोरिया जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3421 हितग्राही पात्र पाये गये हैं। इस योजना के शुभारंभ के साथ ही छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है, जहां भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजना लागू की गयी है। कोरिया जिले के तहसील बैकुंठपुर अन्तर्गत 688, मनेन्द्रगढ़ 807, खड़गवां 310, केल्हारी 526, चिरमिरी 96, सोनहत 362 और भरतपुर तहसील के अन्तर्गत 632 हितग्राही पात्र पाये गये हैं।
भूमिहीन कृषि मजदूर के अंतर्गत जिले के ऐसे व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया है, जिनके पास कोई कृषि भूमि या वन अधिकार पट्टा नहीं है। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार तथा अन्य वर्ग शामिल है, जिनके पास कोई कृषि भूमि ना हो। योजना के तहत चयनित हितग्राही परिवार के मुखिया को छह हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान की जाएगी।