मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संसदीय सचिव गणों एवं विधायक गणों ने की सौजन्य मुलाकात
भूमिहीन परिवारों की मदद की योजना शुरू करने के लिए जताया आभार
रायपुर 3 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव गणों एवं विधायक गणों ने सौजन्य मुलाकात की। छत्तीसगढ़ राज्य में भूमिहीन कृषि मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू करने और इस योजना की पहली किस्त की राशि को हितग्राहियों के खाते में अंतरित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करनी है और समाज के सभी वर्गों की ख़ुशहाली के लिए काम करना है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव, श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, श्री चंद्र देव राय, श्री यूडी मिंज, श्री कुंवर सिंह निषाद, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, श्री शिशुपाल सोरी तथा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, डॉ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती ममता चंद्राकर, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री भुनेश्वर बघेल, श्री आशीष छाबड़ा, श्री देवेंद्र यादव, श्री प्रकाश नायक, श्री विक्रम मंडावी, श्री चंदन कश्यप, श्री मोहित राम केरकेट्टा, श्री गुलाब कमरो, श्री चक्रधर सिदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।