पेरू में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
लीमाः दक्षिण अमरीका में पेरू के तट पर रविवार को भूकंप केतेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.13 मापी गई है। इस शक्तिशाली भूकंप के कारण लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। अमरीकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र पेरू बिंदू टाउन से 124 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र है।
पेरू के अधिकारियों ने भूकंप के कारण तटीय क्षेत्रों में सुनामी आने की चेतावनी जारी की है । रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके रविवार को 3.30 बजे महसूस किए गए हालांकि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल की हानि का कोई समाचार सामने नहीं आया है।