November 22, 2024

15 से 18 वर्ष आयुवर्ग में टीकाकरण में प्रदेश में कोरिया जिला प्रथम, 96.57 प्रतिशत प्रथम डोज़ टीकाकरण हुआ पूर्ण

0

’द्वितीय डोज़ लगाए जाने की हुई शुरुआत’
कोरिया 02 फरवरी 2022/ मिशन मोड पर चलते टीकाकरण से जिला शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में तेजी से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में जिले ने 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिले के कुल 186 शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 9वी से 12वी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लक्षित करते हुए 03 जनवरी से शुरू टीकाकरण में 31 जनवरी तक 96.57 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया गया है। इसमें 32 हजार 116 बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। शेष बच्चों का भी जल्द से जल्द टीकाकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग में 39 हजार 645 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

’द्वितीय डोज़ लगाए जाने की भी हुई शुरुआत-’
कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए जिले में प्रथम डोज़ से 28 दिवस की अवधि पूर्ण कर चुके पात्र विद्यार्थियों को 02 फरवरी से दूसरा डोज़ लगाए जाने की शुरुआत की गई है।

’जिले में टीकाकरण के आंकड़े -’
जिले में अब तक सभी आयुवर्ग में  4 लाख 69 हजार 873 को प्रथम डोज़ एवं 4 लाख 4 हजार 868 को द्वितीय डोज़ का टीका लगाया गया है, वहीं 6 हजार 171 पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज़ भी लगाया गया है। जिनमे 8 हजार 651 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम डोज़ एवं 8 हजार 621 को द्वितीय डोज़ का टीका लगाया गया है, वही 2 हजार 451 ने प्रीकॉशन डोज़ ली है।
6 हजार 501 फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रथम डोज़ एवं 6 हजार 483 को द्वितीय डोज़ का टीका लगाया गया है, वही 1 हजार 551 ने प्रीकॉशन डोज़ ली है। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 4 लाख 21 हजार 463 ने प्रथम डोज़ एवं 3 लाख 89 हजार 761 को द्वितीय डोज़ का टीका लगाया गया है, वही 2 हजार 169 पात्रों ने प्रीकॉशन डोज़ ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *