राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आयी तेजी
एक ही दिन में 130 से अधिक नामांतरण आदेश पारित,400 से अधिक का नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण
बलौदाबाजार,1 फरवरी 2022/कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा राजस्व विभाग के कार्यो का सतत समीक्षा की जा रही है। इसके तहत पहले राजस्व अधिकारियों की बैठक जहां माह में एक से 2 बार होती थी। उसे अब प्रति सप्ताह शनिवार कर दी गयी है। जिससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में काफी तेजी आयी है। प्रकरणो के निराकरण संबंध में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सभी तहसीलदारों ने एक ही दिन में 136 प्रकरणो पर नामांतरण आदेश पारित किया गया है। जहां 31 जनवरी को 45 से 60 दिवस के लंबित आवेदन की संख्या 81 एवं 60 से अधिक दिवस लंबित आवेदन की संख्या 143 थी वह 1 फरवरी को क्रमशः घटकर 44 एवं 44 हो गयी है। इसी तरह 405 प्रकरणों का रिकॉर्ड को दुरस्त कर नामांतरण की प्रकिया पूर्ण कर ली गयी है। यह संख्या जहां 31 जनवरी को 558 थी वह 1 फरवरी को घटकर 180 हो गयी है। कलेक्टर डोमन सिंह आने वाले दिनों में सभी तहसील एवं एसडीएम कार्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है आम व्यक्ति का जो भी आवेदन राजस्व सम्बंधित प्राप्त होते है। उनका निराकरण समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए। उन्होंने जिले में 2 वर्ष से अधिक विवादित बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को इस माह ही निराकरण करना अनिवार्य है। तहसीलदार आवश्यकता अनुसार प्रतिदिन कोर्ट एवं जरूरत पड़ने पर गावों में जाकर इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए है। साथ ही अविवादित बंटवारा के प्रकरण केवल ऑनलाइन दर्ज होना चाहिए। सभी कार्यालयों में नियमित साफ सफाई के भी निर्देश दिए गए है।