गांधी पुण्य तिथि पर गौ सेवकों को आवश्यक दवाइयां वितरित
चरामेति फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल – डॉ पाठक
रायपुर,चरामेति फाउंडेशन द्वारा आज गांधी पुण्य तिथि के दिन रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों यथा पुरानी बस्ती, कबीर नगर, खम्हारडीह आदि में बीमार अथवा दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के सेवा करने वाले गौ सेवकों सर्वश्री गौरव मीणा, करण सोना, प्रेम यादव आदि को कुशालपुर बंजारी मंदिर के पास आयोजित एक कार्यक्रम में आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। गौ सेवकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब हमें किसी संस्था के द्वारा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाइ गई है।
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ विक्रम पाठक जी ने अपने संदेश में इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की प्रेरणा अनुकृति किशोर साल्वे से मिली। उक्त कार्यक्रम मुकेश शाह जी, ह्रषीक, के. कृष्ण मूर्ति, डॉ मृणालिका, दीपक पात्रीकर, ए. के. गांगुली, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, श्रीमती रौशनी संजय शर्मा, श्रीमती अनुमेहा अपूर्व पांडेय, रौशन बहादुर, प्रेम प्रकाश साहू, नीरज सिंह, रौशन साहू, किशोर साहू योगेश घ्रुव, प्रवीण साहू आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।