पेंशनर समाज राजिम के पदभार ग्रहण समारोह
राजिम। छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज तहसील शाखा राजिम जिला गरियाबंद के पदभार ग्रहण समारोह पेंशनर्स भवन राजिम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेष शुक्ल जी प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक राजिम। अध्यक्षता चेतन भारती प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज। विशिष्ट अतिथि मोती लाल साहू जिला अध्यक्ष गरियाबंद, भरत लाल साहू संरक्षक पेंशनर्स समाज नवापारा थे। कार्यक्रम में पेंशनर का स्वास्थ्य परीक्षण इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के बेनरतले हुआ, रोमन लाल साहू ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जाने वाले कार्यो के बारे में बताया।
प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पदभार एवं शपथग्रहण करवाया
जनवरी माह में जन्मे पेंशनर्स को श्रीफल भेंट कर बधाई दिया गया। अस्सी वर्ष पार करने वाले पेंशनर्स को शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकार स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप कोपरा के द्वारा संगीत, भजन, राज्य गीत राष्ट्र गीत के माध्यम से शमा बंधा रहा।
अतिथियों का सम्मान शाल श्री फल, प्रतीक चिह्न, राजिम लोचन भगवान के आधिकारिक प्रसाद, पथर्रा के बने करी लड्डू, छत्तीसगढ़ी एपल बेर के साथ प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा पेंशनर्स साथियों को पांच लाख तथा स्वेच्छा अनुदान राशि दस हजार रुपये की घोषणा किया गया,
पेंशनरों की लम्बित मांग के लिए मुख्यमंत्री से पत्राचार करने आश्वासन दिया।
इस प्रकार पेंशनर्स दिवस व नववर्ष मिलन समारोह में पेंशनर समाज के सभी साथियों की उपस्थिति रहा साथ ही नगर के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे, कार्यक्रम उल्लासपूर्ण सम्पन्न हुआ, अध्यक्ष पेंशनर समाज तहसील शाखा राजिम।