November 22, 2024

गौठान योजना से जुड़ने विभिन्न समाज के लोगों ने दिखाई रूचि मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा ने गौठान योजना के बारे में दी विस्तृत जानकारी

0

रायपुर, 13 जनवरी 2022/छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘गौठान’’ से जुड़ने के लिए विभिन्न समाज के लोगों द्वारा विशेष रूचि दिखाई जा रही है। आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित योजना भवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने गौठान योजना और इससे जुड़े विभिन्न महिल समूहों को हो रहे लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह तथा सचिव डॉ. एस., भारती दासन भी शामिल थे।
इस दौरान गौठान योजना के लाभ के मद्देनजर सभी समाज द्वारा उससे जुड़ने के लिए विशेष रूचि दिखाई गई। बैठक में विशेष रूप से गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राज श्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालम चक्रधारी, धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर, लोहार समाज के अध्यक्ष श्री बघेल के अलावा अनेक समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *