November 23, 2024

नल जल योजना के संचालन हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

0

बलौदाबाजार 12 जनवरी 2022 /लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत के ग्राम चाम्पा,दशरमा,खम्हरिया,करमदा, पौंसरी,रिसदा,रवान,अर्जुनी के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग योजना ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप आपरेटर,इलेक्ट्रीशियन,प्लम्बर एवं हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पं. चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच श अंगत यदु दशरमा,कृष्ण कुमार ध्रुव चाँपा,सचिव उषा ध्रुव पौंसरी, संगीता मिश्रा, दशरमा उपस्थित रहें। साथ ही अध्यक्षता कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता हरिसिंह मरकाम तथा सहायक अभियंता आर.के.ध्रुव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सुरेश वाकड़े द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नलजल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को जल जीवन मिशन की उपयोगिता,उद्देश्य एवं धरातल पर विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का समाधान के साथ-साथ जल गुणवत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज पानी की क्या कहानी है के संबंध में प्रतिभागियों, मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं विभाग के उपस्थित अधिकारियों के साथ विशेष विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर सहायक अभियंता द्वारा आभार धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के समस्त जिला परियोजना समन्वयक उत्कर्ष कावले,राजकुमार कोसले,मंजु गायकवाड़,मनोज राठौर,तुलेश्वर प्रसाद साहू,गजेन्द्र कुमार पटेल कोमल जाससवाल, चतुर राम साहू, रानु ब्रम्हे,तेजप्रकाश पाल,भागीरथी साहू,राधेश्याम साहू आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *