रायपुर : मुख्यमंत्री से जे.सी.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अर्पित हाथी की सौजन्य मुलाकात
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि जूनियर चेम्बर इन्टरनेशनल (जे.सी.आई.) संस्था युवाओं के व्यक्तित्व विकास सहित उन्हें व्यापार, प्रबंधन और सामाजिक क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास में जूनियर चेम्बर इन्टरनेशनल (जे.सी.आई.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अर्पित हाथी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जे.सी.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी लोगों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास सहित राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें स्वावलंबी बनाने और खेलों के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास लगातार किए जा रहे है।
जे.सी.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अर्पित हाथी ने इस वर्ष नवम्बर माह में गोवा में आयोजित हो रही जे.सी.आई के वैश्विक सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ में जे.सी.आई. के संस्थापक सदस्य श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि गोवा में आयोजित होने वाले सम्मेलन में 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
उन्होंने इस सम्मेलन के दौरान गोवा में छत्तीसगढ़ के विकास और निवेश की सम्भावनाएं तथा प्रदेश की संस्कृति की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जे.सी.आई. के पदाधिकारी श्री अमिताभ दुबे और श्रीमती लीना वाडा सहित छत्तीसगढ़ के 18 चेम्बर के अध्यक्ष उपस्थित थे।