आंगनबाड़ियों में टिफिन के माध्यम से हितग्राहियों कोदिया जा रहा गरम भोजन
मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल शुरू
अधिक कोविड पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में आंगनबाड़ियां बंद होने पर की गई वैकल्पिक व्यवस्था
रायपुर, 10 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए ऐसे जिले जहां कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी बंद किये गए हैं, हितग्राहियों को टिफिन के माध्यम से गरम भोजन देना शुरू कर दिया गया है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव जैसे अधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों में आंगनबाड़ियों में गर्म भोजन तैयार कर हितग्राहियों को टिफिन या अन्य बर्तनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदान किया जा रहा है। हितग्राहियों को टिफिन के माध्यम से घर पहुंचाकर गरम भोजन देने के अलावा बच्चों या गर्भवती माताओं के परिजनों को उनके लिए केन्द्र में भोजन प्रदान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के वर्तमान प्रसार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु 4 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ियों और मिनी आंगनबाड़ियों को बंद होने की स्थिति में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गर्भवती माताओं एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर टिफिन व्यवस्था के माध्यम से गरम भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट वितरण जारी रखने कहा है।