ग्राम-पंचायत सोनमौहरी बना भ्रष्टाचार का गढ

0

अनूपपुर जिले जनपद पंचायत जैतहरी के समीपी ग्राम पंचायत सोनमौहरी मे हर समय अपने भ्रष्टाचार के चर्चाओ मे रहता है,और अब यह फिर से एक बार चर्चाओ मे आ गया है ग्राम-पंचायत मे चल रहे सोख्ता गड्डे के निर्माण कार्य मे गरीब मजदुरो के पेटों मे लात मारकर नियम विरुद्द निर्माण कार्य को ठेकेदार को कमिशन मे सौपकर जेसीबी लगवाकर रात्रि मे निर्माण कार्य किया जा रहा है।
और जब ग्रमिणो ने इसका विरोध किया तो सचिव रामजी राठौर ने अभद्र भाषा मे बात करते हुए कहा की तुमको जो उखाड़ना है उखाड़ लो सभी अधिकारी मेरे जेब मे है काम जेसीबी से ही होगा।
पुर्व मे भी सचिव रामजी राठौर ने पंचायत मे कई सारे भ्रष्टाचार को अंजाम दे चुके है।
इसके बाद भी उनपर कार्यवाही न होना चिंता की विषय है की कहि उपर के अधिकारी भी तो इस भ्रष्टाचार मे शामिल नही है।
सचिव रामजी राठौर स्पस्ट रुप से अमर्यादित शब्दो का उपयोग करते हुए ग्रामीणो को गाली दे रहे है।
इससे ग्रामीणो मे भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामींणजन सचिव रामजी राठौर से काफी त्रस्त हो चुके है सचिव राम जी के द्वारा जितने भी काम कर्वया गया है सब में भ्रष्टाचारी है और सीसी रोड में ज्यादा ही है छोटा काम हो या बड़ा सभी ठेकेदारी में दे देते हैं ठेकेदार है भैया लाल राठौर पंचायत में जितने भी काम आते हैं सभी का ठेका यही लेते हैं और अपना ठेकेदारी से जिससे मशीन से काम करवा लेते हैं मजदूर नहीं लगाते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *