November 22, 2024

15 जिलों के SP बदले, रायपुर की कमान अमरेश मिश्रा को

0

रायपुर । अमरेश मिश्रा रायपुर के नये पुलिस कप्तान होंगे। डीआईजी के प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद आज राज्य सरकार ने मोस्ट अवेटेड IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी। ट्रांसफर लिस्ट में 16 जिलों के एसपी को बदल दिया गया है। रायपुर एसपी संजीव शुक्ला की जगह दुर्ग के एसपी रहे अमरेश मिश्रा रायपुर की कमान संभालेंगे।

2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा को रायपुर एसपी के पहले वो दंतेवाड़ा, कोरबा और दुर्ग के एसपी रह चुके हैं। अमरेश कड़क मिजाज के साथ ही साफ-सुथरी छवि के अफसर माने जाते हैं। वहीं संजीव शुक्ला दुर्ग के नये एसपी होंगे। वहीं बस्तर के एसपी शेख आरिफ को सरकार ने बड़ा जिला देते हुए बिलासपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार कोरबा कलेक्टर डी श्रवण जगदलपुर एसपी, बिलासपुर एसपी मयंक श्रीवास्तव कोरबा, बालोद एसपी दीपक झा रायगढ़, गरियाबंद एसपी जीतेंद्र मीणा एआईजी पुलिस मुख्यालय, कोरबा एसपी डी श्रवण, सदानंद सरगुजा, आईके एलेसेला बालोद, रेलवे एसपी पारुल माथुर एसपी मुंगेली, मुंगेली एसपी नीथू कमल एसपी जांजगीर बनाई गई हैं। वहीं मिलना कुर्र पारुल की जगह रेलवे एसपी होंगी।

नारायणपुर एसपी संतोष सिंह अब महासमुंद के एसपी होंगे। इसी तरह सुकमा के एएसपी जीतेंद्र शुक्ला नारायणपुर, बीजापुर के एएसपी मोहित गर्ग गरियाबंद, बलरामपुर के एसपी डीआर आचला सूरजपुर और टीआर कोसिका रायगढ़ बटालियन से बलरामपुर के अब एसपी होंगे।

इन फेरबदल के बीच राजनांदगांव के एसपी प्रशांत अग्रवाल फिलहाल अपने जिले में बने रहेंगे। प्रशांत के दुर्ग एसपी बनना पक्का था, लेकिन सीएम सिक्युरिटी प्रखर पांडेय के चेंज ना होने से प्रशांत का मामला अटक गया। सरकार पहले प्रखर को राजनांदगांव एसपी बनाना चाहती थी, लेकिन चुनावी वर्ष में सीएम सिक्युरिटी को देखते हुए टेस्टेड अफसर प्रखर को सीएम हाउस में ही बनाये रखना मुनासिब समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *