बिहार के काम के लिए मिला सम्मान मेरे अकेले का नहीं, सभी हैं भागीदार : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद अवार्ड फॉर ‘‘प्रोबिटी इन पॉलिटक्सि एंड पब्लिक लाइफ‘‘दिया गया. जम्मू-कश्मीर के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल एसएन वोहरा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवार्ड से सम्मानित किया. सम्मानित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे यह सम्मान बिहार में काम करने के लिए मिला है, लेकिन यह काम मेरे अकेले का नहीं है.
हमारे सहयोगी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी यहां हैं. हम सब लोग इस काम में बराबर के भागीदार हैं. हमारे काम को बिहार की जनता के हर तबके का समर्थन मिलता है. उसी के चलते बिहार में आज परिवर्तन आया है.
यह सम्मान जो मुझे मिला है, यह पूरे बिहार की जनता का सम्मान है. मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर सरकार ने जो असंगठित मजदूरों के लिए काम किया है, वह बहुत अच्छा लगा. हमलोग भी उस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. यहां आकर पता चला कि तीन से चार लाख असंगठित मजदूर हैं और आज ही से यह योजना लागू होने वाली हैं. इसी तरीके से समाज के हर तबके का हमलोगों को ख्याल रखना चाहिए.
-सीएम की चौथे चरण की यात्रा 12 से
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ का चौथा और पांचवां चरण शुरू होने जा रहा है. चौथे चरण की यह यात्रा दो दिनों की ही होगी, जो 12 जनवरी से बक्सर के डुमरांव प्रखंड की नंदन पंचायत से शुरू होगी.
सीएम इस गांव का भ्रमण और विकासा योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद इसी दिन दोपहर में मोहनियां प्रखंड की पानापुर पंचायत के अहिनैरा गांव का भ्रमण और आम-सभा को संबोधित करेंगे. चौथे चरण के दूसरे दिन 13 जनवरी की यात्रा सासाराम जिले के नोहट्टा प्रखंड के रेहल ग्राम पंचायत से शुरू होगी.
यहां भी वह गांव भ्रमण करने के अलावा विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के अलावा आम सभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन दोपहर में वह भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के दावा गांव का भ्रमण करके विकासा योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पांचवें चरण की तीन दिवसीय विकास यात्रा का सिलसिला सीएम 16 जनवरी को गया जिले के टेकारी प्रखंड की ग्राम पंचायत लाव से करेंगे.
इसके बाद 17 जनवरी को वह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के उधाडी-भीरखुर्द ग्राम का भ्रमण कर आम सभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन वह पूर्णिया के जलालगढ़ प्रखंड के हांसीबेगमपुर गांव का भी दौरा करेंगे. 18 जनवरी को वह छपरा जिला के एकमा प्रखंड के हंसराजपुर वार्ड नंबर-18 का भ्रमण कर विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे. कैबिनेट विभाग ने सीएम की चौथे और पांचवें चरण की यात्रा से संबंधित आदेश जारी करते हुए इसका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. साथ ही इससे संबंधित एक पत्र भी सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव से लेकर डीएम और एसपी को जारी कर दिया है