जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति का 142 दिन चला क्रमिक भूख हड़ताल एस डी एम की समझाइश के बाद हुआ खत्म
मनेंद्रगढ़,कोरिया जिला से अलग होकर बने मनेंद्रगढ़ जिले से चिरमिरी क्षेत्रवासियों ने 142 दिन तक लगातार भूख हड़ताल कर चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाने की मांग की थी जिस पर चर्बी से लेकर रायपुर तक पैदल यात्रा दी थी परंतु जिला मुख्यालय की मांग पूर्ण ना होने पर चिरमिरी की जनता ने लगातार
142 दिन चले क्रमिक भूख हड़ताल को फिलहाल अभी स्थगित कर दिया गया है लेकिन भूख हड़ताल की रूपरेखा में कुछ तब्दीली लाई गई है जिसमें गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व सुबह शाम 10 मिनट घंटा बजा कर भूख हड़ताल जारी रहेगा
जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति
चिरमिरी एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम के द्वारा समझाइश दी गई कि बढ़ते हुए कोरोना के मामले को देखते हुए यह हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।