November 23, 2024

सभी बैंक एसोसियेशन अपने परिसरों में जीरो वेस्ट मैनेजमेंट लागू करें एवं लोगों को जागरूक करें- महापौर

0

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर के बैंक एसोसियेशन के पदाधिकारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में रखी गयी बैठक में निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। महापौर एजाज ढेबर ने आव्हान करते हुए उपस्थित सभी बैंकर्स से कहा कि अपने बैंक परिसरों में तत्काल नो पॉलीथिन महाभियान को समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से राजधानी शहर में सफल बनाने आगे आकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाएं एवं जीरो वेस्ट मैनेजमेंट को सभी बैंक परिसरों में लागू करें एवं पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद करें. कागज से बने कप का सदुपयोग इस हेतु करें. महापौर एजाज ढेबर ने बैंकर्स से अनुरोध किया कि वे आगे आकर राजधानी रायपुर शहर की जनता को स्वच्छता को लेकर जागरूक बनाने का कार्य प्रणपूर्वक करें। महापौर एजाज ढेबर ने मंच से सभी बैंकर्स से 8 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे जयस्तम्भ चौक से शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर तक निकाली जाने वाली स्वच्छता जनजागरूकता पदयात्रा महारैली को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में रायपुर शहर के हित में पूरी तरह से सफल बनाने सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया।

महापौर ने आव्हान किया कि राजधानी रायपुर क्षेत्र के समस्त बैंक एसोसियेशन के पदाधिकारीगण अपने बैंक परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक, प्रतिबंधित पॉलीथिन ( 75 माईक्रान से कम ) का उपयोग नो पॉलीथिन महाभियान को सफल बनाने पूरी तरह से तत्काल प्रतिबंधित कर देंवे. महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम रायपुर द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2022 से राजधानी रायपुर शहर की तीन श्रेष्ठ बैंक का चयन करने शहर के सभी बैंकों के मध्य स्पर्धा रखी जायेगी एवं उनमें पारदर्शिता से टॉप 3 स्वच्छ बैंकों का चयन करके उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। महापौर एजाज ढेबर ने सभी बैंकर्स से 3 आर सिद्धांत ( रीड्यूज, रीयूज, रीसाइकल ) पर कार्य करने एवं स्वच्छता से सम्बंधित शिकायत का त्वरित समाधान प्राप्त करने मोबाइल पर स्वच्छता एप एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी का लाइव ऑनलाइन लोकेशन देखने एवं सफाई वाहन कचरा लेने नहीं आने पर शिकायत दर्ज कर त्वरित निदान प्राप्त करने के लिये क्लीन सिटी रायपुर एप को मोबाइल पर डाउनलोड करने एवं त्वरित शिकायत निवारण हेतु राज्य शासन के टोल फ्री नम्बर 1100 पर सफाई एवं अन्य मौलिक शिकायत दर्ज करवाकर राजधानी रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया. निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने सभी बैंकर्स से आमजनों को सफाई को लेकर जागरूक बनाने का कार्य करने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने बैंकर्स से सफाई शिकायत निदान 1100 में दर्ज करवाकर उसका त्वरित निदान प्राप्त कर रायपुर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने के अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज करवाना सुनिश्चित करने का विनम्र अनुरोध किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *