November 23, 2024

एनएसएस एवं ब्लू ब्रिगेड ने बाल अधिकार विषयो पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

0

नवापारा राजिम : भारत सरकार की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला इकाई एवं ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवको द्वारा ग्राम गुमा, गोमची,अटारी, हथबन्द, एवं बाना में स्वास्थ्य शिक्षा एवं बाल अधिकार आदि विषयो मे सामाजिक जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम गोमची एवं गुमा में अच्छा स्पर्श एवं बुरा स्पर्श तथा शिक्षा के अधिकार के विषय से वही अटारी एवं बाना में नशा एवं बाल श्रम विषय से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों एवं ग्रामवासियों को जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया।

स्वयं सेवकों ने सभी गाँवो मे विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर रैली निकालकर नारा लगाकर भी लोगो को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में रासेयो जिला संगठक रायपुर डॉ एल.एस.गजपाल, विवि अध्ययनशाला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश शुक्ला, अतिथि व्याख्याता छमा चंद्राकर, प्रभा साहू, वरिष्ट स्वयंसेवक फलेन्द्र साहू, विकास साहू, संजय साहू एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *