चरामेति की अभिनव पहल,एक दिन से लेकर एक माह तक के बच्चों को वितरित किए गए ‘बेबी किट’
रायपुर,नववर्ष के प्रथम दिन एक जनवरी को चरामेति फाउंडेशन ने अभिनव पहल करते हुए एक जनवरी की सुबह जन्मे बच्चे से लेकर एक माह तक के करीब 50 से ज्यादा बच्चों को ‘बेबी कीट’ वितरित किए गए।
उपस्थित मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ एवं बच्चों के परिवार वालों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि संस्था ने इस कार्यक्रम से वर्ष 2022 के अपने सेवा कार्यों की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ह्रषीक ओझा, अध्यक्षता डॉ प्रीति नवारन, मेडिकल ऑफिसर के द्वारा की गई। श्री रोशन बहादुर जी विशिष्ट अतिथि थे।
उक्त कार्यक्रम डॉ मृणालिका ओझा, डॉ पंकज नागराची, डॉ राहुल अग्रवाल, डॉ लक्ष्मेन्द्र यादव, डॉ पी लाल, श्रीमती लालिमा साहू, अनिता रामटेके, संगीता मिश्रा, श्रद्धा सेन्द्रे, श्रीमती रोशनी संजय शर्मा, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, श्रीमती अनुमेहा भनोट पांडे, श्री धवल मेहता, डॉ. शांतिलाल खाखरिया, के कृष्ण मूर्ति कासी, पी वी एस नागेश, श्री जी पी अखिलेश, वेद प्रकाश गोयल आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।