November 1, 2024

रामकृष्ण केयर अस्पताल एवं महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन की संयुक्त पहल:जरूरतमंदों को अब 400 रूपये में डायलिसिस

0
रायपुर. गंभीर बीमारी के महंगे इलाज जैसी समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए खुशखबरी है. पचपेड़ीनाका स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल तथा महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन ने मिलकर जरूरतमंदों के लिए 400 रूपये में डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है. लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज इस सेवा का उदघाटन किया.
अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मूणत ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि डांडिया और गरबा जैसे समारोह में मैं नही जाता लेकिन समाजसेवा के कार्यक्रम मेरी पहली प्राथमिकता में होते हैं। उन्होंने कहा कि तन-मन-धन से सुखी होने के बावजूद लोगों में इच्छा की कमी है इसलिए गरीबों की मदद करने के लिए आगे नही आ पाते. श्री मूणत ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी हम प्रदेश के नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला लगाने जा रहे हैं जिसमें देशभर के अस्पताल और डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. मरीजों की जांच से लेकर दवाईयां देने तक नि:शुल्क सेवा दी जाएगी।
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन के अन्तरराष्ट्रीय सचिव श्री लोकेश कावडिय़ा ने कहा कि रामकृष्ण केयर के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे के साथ मिलकर अचानक तय किया गया कि दोनों संस्थाएं मरीजों के लिए 400 रूपये में डायलिसिस उपलब्ध कराएंगी और बाकी का खर्चा 1000 रूपये दोनों संस्थाएं आधा-आधा वहन करेंगी. रामकृष्ण केयर अस्पताल के संचालक डॉ. संदीप दवे ने कहा कि हमारा उददेश्य हमेशा जरूरतमंदों का बेहतर इलाज रहा है और हमने उसमें आर्थिक तत्व कभी हावी नही होने दिया। सभी वक्ताओं ने रामकृष्ण केयर अस्पताल के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण श्री अशोक जैन ने, संचालन श्री सुरेन्द्र पाटनी ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. संदीप चौधरी ने किया। इच्छुक व्यक्ति सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 9425206699 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *