November 22, 2024

रमन सिंह और उसके दामाद के द्वारा ली कर्ज का ब्याज भूपेश सरकार भर रही

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार से किसान, आदिवासी, युवा, व्यापारी, महिलाएं खुश केवल रमन सिंह और भाजपा नेता दुखी

रायपुर/17 दिसंबर 2021। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का ट्वीट उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। रमन भाजपा ने राज्य को कर्ज में डुबोया, किसानों को दो साल का बोनस नहीं दिया, युवाओं के नौकरी को आउटसोर्सिंग से बेचा, सरकारी शराब दुकान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार तो पूर्व के रमन सरकार के 15 साल के पाप को धो रही है। रमन सरकार के द्वारा कमीशनखोरी भ्रष्टाचार करने ली गई 41 हजार करोड के कर्ज का ब्याज भर रही है। डॉ. रमन सिंह के दामाद ने सरकारी डीकेएस अस्पताल को बैंक में गिरवी रखा उसका कर्ज और ब्याज को चुका रही है। डॉ. रमन सिंह किस मुहँ से शराबबंदी की बात करते है? छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक शराब को पहुंचाने के उद्देश्य के साथ रमन सिंह ने सरकारी शराब दुकान की शुरुवात की थी, छत्तीसगढ़ के युवाओं को शराब में डुबोने का षड्यंत्र रचा गया था, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार तो मजबूत शराबबंदी के उद्देश्य से तीन कमेटियों का गठन किया है। 70 से अधिक शराब दुकानों को बंद किया है। डॉ. रमन सिंह और भाजपा के विधायक सरकार के द्वारा गठित शराबबंदी के लिए कमेटी में अब तक क्यों शामिल नहीं हुये हैं? रमन सरकार ने तो राज्य के युवाओं के नौकरी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से बेचा था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार तो संविदा एवं आउटसोर्सिंग को खत्म किया है, 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की है, सहकारिता में 3000 पदों पर पुलिस विभाग में 2000 पदों में यातायात विभाग में 2000 पदों, स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज और बिजली विभाग सहित अन्य विभागों में सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 3 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का सर्वहारा वर्ग खुशहाल हुआ है, किसानों के चेहरे में चमक आई है, मजदूर को घर के करीब काम मिल रहा है, व्यापारियों का व्यापार चल रहा है, बच्चों को मुफ्त में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल रही है, युवाओं को रोजगार मिल रहा है। महिलाओं को उनका हक अधिकार दिया जा रहा है। इससे डॉ. रमन सिंह और भाजपा नेताओं को तकलीफ हो रही है। भाजपा को छोड़ दिया जाए तो पूरा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कार्यों से खुश है। इसी वजह से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *