November 24, 2024

डॉ विनय जायसवाल ने चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की समस्या निराकरण के लिए कोरिया कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0

चिरमिरी के नेता सिर्फ चुनाव लड़ने एवं जीतने की राजनीति करते हैं । उसके बाद अपनी जिम्मेदारी भूल जाते है:डॉ विनय जयसवाल

चिरमिरी दामोदर दास,  कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता शिवांश जैन अपने साथियों  के साथ कोरिया कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा से मुलाकात कर चिरमिरी, खड़गँवा एवं मनेंद्रगढ़ मे व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन सौपा । ज्ञापन ने प्रमुख रुप से डीएव्ही स्कूल में गैर कालरी कर्मचारियों के बच्चो का एडमिशन, बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की पदस्थापना, एसईसीएल के द्वारा उत्खनन के बाद भूमि के समतलीकरण,  क्षेत्र में बढ़ रहे नशे खोरी को रोकने की दिशा में ठोस कदम एवं चिरमिरी को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने और चिरमिरी को तहसील बनाने आदि मांगे प्रमुख है । इसके साथ ही खंडगवा में लगातार गिर रहे जलस्तर और मनेंद्रगढ़ में सरकार द्वारा प्रस्तावित कैंसर अस्पताल को जल्द ही मूर्त रुप देने के संबंध में भी कलेक्टर कोरिया से विस्तृत रुप से चर्चा की गई । कोरिया कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने ज्ञापन में उठाये गये सभी मांगो को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही डीएव्ही स्कुल के डायरेक्टर को फोन लगाने की बात कही और पर्यटन पर अपने स्तर में प्रयास करने व बड़ा बाजार सामुदायिक केंद्र में डॉक्टरों की भर्ती की बात की । साथ ही अन्य विषयों पर भी त्वरित निराकरण के दिशा में सार्थक प्रयास करने का अश्वासन दिया ।
ज्ञापन देने में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल के साथ शिवांश जैन प्रवक्ता जिला युवक कांग्रेस, सुधीर अग्रवाल, चंद्रभान बर्मन, नीलेश पांडे, गोलू , दीपक साहू, योगेश साहू, अरुण विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर डॉ जयसवाल ने कहा कि चिरमिरी के नेता सिर्फ चुनाव लड़ने एवं जीतने की राजनीति करते हैं । उसके बाद अपनी जिम्मेदारी भूल जाते है ।जो कि बिल्कुल गलत है उन्हें जनता की समस्याओं को उठाना चाहिए और उनके निराकरण हेतु लगातार प्रयास करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed