त्रि-दिवसीय सत्संग एवं प्रवचन समारोह आज से ग्राम बरौदा में
रायपुर/11 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज युवा सैनिक के सचिव शेखू हिरवानी ने बताया कि कबीर पंथी साहू समाज, कबीर सैनिक सेवार्थी संघ आमिन माता महिला ग्रंथ व भजन मंडली ग्राम बरौदा एवं ग्रामवासी के सहयोग से एवं अखिल ब्रम्हाण्ड विश्व वंदनीय संत सम्राट कबीर साहेब की असीम कृपा से त्रि-दिवसीय सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम 12 दिसंबर रविवार से 14 दिसंबर मंगलवार तक ग्राम- बरौदा छत्तीसगढ़ विधानसभा में 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गयी है। जिसमें परम सम्मानीय संत श्री रामू साहेब ग्राम – मिरमिटी (कवर्धा) वाले के द्वारा संगीतमय ग्रंथ एवं प्रवचन कार्यक्रम होगा।
प्रथम दिन 12 दिसंबर रविवार को शुभारंभ होंगे एवं द्वितीय दिन 13 दिसंबर सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम होंगे। तृतीय दिन 14 दिसंबर मंगलवार को महंत श्री त्रिलोकी दास साहेब धमतरी (पोटियाडीह) आश्रम वाले के मुखार बिन्द से प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रवचन एवं द्वितीय सत्र में सात्विक यज्ञ चौका आरती संपन्न होगा। कबीरपंथी साहू समाज के अध्यक्ष तेजनाथ साहू की अध्यक्षता में होगी। उपाध्यक्ष बेनी राम साहू, कोषाध्यक्ष शांताराम हिरवानी, सचिव राजेश हिरवानी, कबीरपंथी साहू समाज के समस्त पदाधिकारी, जनसामान्य भाग लेंगे।