मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के किया कुमारी प्रीति के सपनों को पूरा स्वरोजगार स्थापित कर बनी आत्मनिर्भर
रायपुर 10 दिसंबर 2021/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से कम्प्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर कुमारी प्रीति ने स्वंय का रोजगार प्रारंभ किया है। जिससे उन्हें प्रतिदिन 400-500 रुपए तक की आमदनी हो जाती है। जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड निवासी कुमारी प्रीति नेे बताया कि उनके पास किसी विशेष क्षेत्र में स्कील नहीं होने के कारण वह न तो कोई व्यवसाय कर पा रही थी न ही किसी सेक्टर में जॉब। लेकिन वह अपने पैरो में खड़ा होना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास के तहत् कम्प्यूटर ट्रेड में 3 माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कुमारी प्रीति बताती है कि प्रशिक्षण पाकर वह कम्प्यूटर में दक्ष हो गई है और दुलदुला में कम्प्यूटर सेंटर प्रारंभ किया है। वह अपने कम्प्यूटर सेंटर में कम्प्यूटर संबंधी जॉब वर्क, सेटअप, फोटोकापी, इंटरनेट वर्क, रिचार्ज,, ऑनलाईन टिकट सहित अन्य कार्य कर रही है। प्रीति ने इससे न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृ़ढ़ किया, बल्कि उन्होंने लाईवलीहुड कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी एक और युवती को भी अपने दुकान में जाब पर रखा है। प्रीति आज अपने जैसे युवक युवतियों के लिए प्रेरणा बन गई है।