November 22, 2024

भारतीय स्‍टेट बैंक में ‘व्‍यक्तित्‍व विकास से व्‍यवसाय विकास का सफर’ विषय पर राजभाषा संगोष्‍ठी का आयोजन

0

रायपुर। भारतीय स्‍टेट बैंक के मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्‍य में बैरन बाजार स्थित प्रशासिनक कार्यालय में तथा भारतीय स्‍टेट बैंक के आवासीय परिसर नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के तत्‍वावधान में एक राजभाषा संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया ।संगोष्‍ठी का विषय ‘व्‍यक्तित्‍व विकास से व्‍यवसाय विकास का सफर’ रहा। इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैंक एवं बीमा कार्यालयों के समस्‍त राजभाषा अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारियों ने अपने विचार प्रस्‍तुत किए । कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि श्रीमती पॉपी शर्मा उप महाप्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एवं अध्‍यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति रहीं। कार्यक्रम में भारतीय स्‍टेट बैंक के रायपुर अंचल के प्रमुख उपमहाप्रबंधक श्री एस वी राधाकृष्‍ण ने कार्य्रक्रम की अध्‍यक्षता की ।

इस अवसर पर राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक प्रमुख होने के नाते उपस्थित समस्‍त सदस्‍य कार्यालयों का श्री एस वी राधाकृष्‍ण राव उपमहाप्रबंधक महोदय ने स्‍वागत किया । आज के संगोष्‍ठी के विषय के बारे में उन्‍होंने बताया कि व्‍यक्त्त्वि विकास और व्‍यवसाय विकास आज के समय बहुत प्रासंगिक है । इस अवसर भारतीय स्‍टेट बैंक से सहायक महाप्रबंधक श्री आनंद प्रियदर्शी, श्री मुकेश राठौर, श्रीमती विशालाक्षी सिरिगिरी, मुख्‍य प्रबंधक श्री अमरजीत, श्री सुसीम बोस, श्री मनोज गुप्‍ता, श्री मनोज राय, सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

समस्‍त सदस्‍य कार्यालयों से आए राजभाषा अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वर्तमान दौर में बढते तनाव को देखते हुए स्‍टाफ सदस्‍यों के लिए तनाव मुक्ति से बचने हेतु भी आत्‍म विकास एवं व्‍यक्तित्‍व विकास पर जोर दिया गया ।

आज की संगोष्‍ठी के मुख्‍य वक्‍ता श्री अनिल चौबे सदस्‍य सचिव नराकास रायपुर एवं अतिथि वक्‍ता श्री शकील साजिद का का श्री रजनीश यादव मुख्‍य प्रबंधक राजभाषा भारतीय स्‍टेट बैंक ने स्‍वागत किया । संगोष्‍ठी के मुख्‍य वक्‍ता श्री अनिल चौबे, अतिथि वक्‍ता श्री शकील साजिद ने विषय पर अपने प्रेरक विचार प्रस्‍तुत किए । अन्‍य समस्‍त राजभाषा अधिकारी जोस गुरिया, सुभाष चंद्र सााह, नवीन जाधव, बरून चौधरी, मनीषा यादव, हितेश कुमार, एस एन शुक्‍ला, श्रीति कुमारी, विपिन बिहारी, दीपक कुमार बाढेर, राकेश मिश्रा, मकरंद पटेल, अनिल चौबे, आदि ने अपने विचार रखे । नराकास राजभाषा की तरफ से पुरस्‍कृत आभा मिश्रा, दुलारी साहू, कौमिला पांडे, चिन्‍मय चौधरी, विशालाक्षी सिरिगिरी, मधु कुमारी, सुजीत सुमन रहे ।

कार्यक्रम का संचालन, संयोजन भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्‍य प्रबंधक राजभाषा रजनीश यादव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *