November 23, 2024

कुपोषण से सुपोषण हेतु चिरंजीवी सूरजपुर कार्यक्रम सराहनीय – मंत्री डॉ. शिव डहरिया’

0

सूरजपुर : नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने चिरंजीवी सूरजपुर का लिया जायजा। उन्होंने कुपोषित बच्चों को सुपोषित कार्यक्रम के लिए किए गए व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। चिरंजीवी सूरजपुर कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसमें बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने शासन की मंशा अनुसार कुपोषित बच्चों को सुपोषित कार्यक्रम जिला प्रशासन के द्वारा मंगल भवन में संचालित किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने जिला एवं प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिए निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए कहा है। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने जिला प्रशासन द्वारा चिरंजीव सूरजपुर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है हमारा पूरा प्रयास है कि जिला एवं पूरा प्रदेश सुपोषित हो जिस पर निरंतर कार्य किया जा रहा है ।

ज्ञात हो किचिरंजीवी सूरजपुर अभियान की शुरुआत से पूर्व जिले में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से एक अभियान चलाकर जिले के 89000 बच्चों का हिमोग्लोबिन जांच किया गया था जिसमें 7 ग्राम वाले बच्चों की संख्या 208 थी इन 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों हेतु जिले में एनआरसी की बेड क्षमता केवल 30 होने के कारण 20 अक्टूबर 2021 से मंगल भवन में चिरंजीवी सूरजपुर अभियान की शुरुआत की गई है इसमें हितग्राहियों को रखकर उनके महिलाओं के साथ व्यवहार परिवर्तन साफ सफाई स्वच्छता पोषण आहार अच्छी आदतों का प्रशिक्षण दिया गया अब तक लगभग 228 बच्चे भर्ती हो चुके हैं जिसमें 197 बच्चों को डिस्चार्ज किया जा चुका है इसमें स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग के प्रशिक्षकों के द्वारा जिले के सभी सरपंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से सुपोषण हेतु प्रयास के संबंध में प्रशिक्षित किया गया

इस अभियान के माध्यम से अब तक 11 बच्चों में 500 ग्राम तक की वजन ने वृद्धि 11 बच्चों में 750 ग्राम की वृद्धि 36 बच्चों में 1000 ग्राम के विधि 38 बच्चों में 1250 ग्राम की परिधि 40 बच्चों में 15 सौ ग्राम की वृद्धि प्रधान 40 बच्चों में 1750 ग्राम की वृद्धि 26 बच्चों में 2000 ग्राम की विधि 27 बच्चों में 200 ग्राम से 3000 ग्राम तक की वृद्धि देखी गई है इसी प्रकार 166 बच्चों में 3 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन की विधि 34 बच्चों 7 बच्चों में 5 से 6 ग्राम की हीमोग्लोबिन में वृद्धि और 21 बच्चों में 2 ग्राम से कम ब की वृद्धि देखी गई है इस अभियान के माध्यम से 68 पिछड़ा वर्ग के बच्चे एवं महिलाएं ,4 सामान्य वर्ग के बच्चे हुए एवं महिलाएं, 146 अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चे वह महिलाएं एवं 10 अनुसूचित जाति की महिलाएं व बच्चे लाभान्वित हुए हैं इसमें 11 विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के बच्चे एवं महिलाएं लाभान्वित हुई हैं

यह कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता भी शामिल है जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से से कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह सिंह, श्रीमती भगवती राजवाड़े ,इस्माइल खान ,आनंद कुमार, राजीव गुप्ता, विनय कुमार सिन्हा ,श्रीमती छाया सिंह ,चंद्रबेश सिसोदिया ,रमेश साहू, प्रियंका सिंह ,साबुद्दीन, विनीता सिन्हा, राहुल देव गुप्ता ,अवधेश प्रताप, शंभू सिंह, हेम सिंह ,राजूराम ,सुखलाल ,आर एस सिंह, महिला स्व सहायता समूह घुई,युवा पत्रकार सूरजपुर ,शनि अग्रवाल अध्यक्ष बीओसी कर्मकार मंडल रायपुर, मनीष दीपक साहू का सहयोग प्राप्त हुआ है।

इस दौरान एसडीएम रवि सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्रबेस सिसोदिया, इस्माइल खान, थाना प्रभारी दीपक कुमार पासवान ,जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *