सफल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान, एक लाख बत्तीस हजार लोगों को कोरोना की प्रथम व द्वितीय डोज का बना रिकार्ड:एस डी एम मरकाम
कोरिया जिले को एक लाख लोगों का लक्ष्य व चिरमिरी को 48 हजार का लक्ष्य हुआ पूरा
चिरिमिरी, पूरे राज्य में सघन टीका करण अभियान चलाया गया जिसमें कोरोना से कोई भी व्यक्ति प्रभावित न हो सके और कोरोना की इस जंग में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप व कलेक्टर कोरिया श्री धावडे के कुशल मार्गदर्शन में यह संभव हुआ जन जागरूकता अभियान में एस डी एम तुलसीदास मरकाम व नगर निगम कमिश्नर श्री सारथी के सामने 48 हजार लोगों को वैक्सिनेशन का बड़ा लक्ष्य मिला, अब बारी थी इसे सफल बनाने की एस डी एम मरकाम ने इस लक्ष्य को लेकर अपने अधीनस्थ सभी सहयोगियों से चिरिमिरी अनुविभाग अंतर्गत जिन्हें टीका नही लगा है उन्हें चिन्ह्ति करने व वैक्सिनेशन केंद्रों में लाने के लिए प्रेरित किया, एस डी एम मरकाम यही नही रुके उन्होंने इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए सुबह तड़के ही अपने दल बल के साथ निकलते और देर शाम घर पहुचते, 48 हजार लोगों के सफल वैक्सिनेशन का लक्ष्य ने एस डी एम मरकाम के लिए बड़ी चुनौती था, जब इस बावत हमारे प्रतिनिधि ने एस डी एम मरकाम से इस पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने बताया, लक्ष्य बड़ा नही होता उसे पूरा करने वाली टीम का सहयोग बड़ा होता है। आप जब खुद सुबह सारी तैयारियां पूरी कर निकलते है तो लक्ष्य की प्रप्ति की उम्मीद सौ गुना बढ़ जाती है।और इंसान सफल होंता है।
मैंने सभी केंद्रों को निर्देशित किया था कि इस महाअभियान में कोई भी व्यक्ति न छुटे, सब को कोरोना की प्रथम व दिव्तीय डोज अनिवार्य रूप से लगवाने के लिए प्रेरित करे, श्री मरकाम ने समाजसेवियों से भी इस अभियान को सफल बनाने की अपील की, चिरिमिरी अनुविभाग अंतर्गत सभी कर्मचारियों अधिकारियों को एस डी एम मरकाम ने धन्यवाद ज्ञापित किया