November 22, 2024

कोदो-कुटकी व रागी के संग्रहण संबंधी वृत्त स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए प्रमुख सचिव पिंगुआ

0

सरगुजा तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विभिन्नधान खरीदी केन्द्रों का भी किया निरीक्षण
रायपुर, 03 दिसंबर 2021/ प्रमुख सचिव वन तथा सरगुजा तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ द्वारा गत दिवस वहां विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में कोदो-कुटकी एवं रागी के संग्रहण, प्राथमिक प्रसंस्करण तथा भण्डारण संबंधी आयोजित वृत्त स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि राज्य के वन क्षेत्रों के आसपास निवासरत् वनवासियों के द्वारा परंपरागत रूप से कोदो-कुटकी तथा रागी जैसे मिलेट फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने इस वर्ष से समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस तारतम्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वृत्त स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में वन वृत्त सरगुजा अंतर्गत समस्त जिला यूनियनों के उप प्रबंध संचालक, संबंधित समितियों के प्रबंधक, पोषक अधिकारी, उप वन क्षेत्रपाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा महिला स्व-सहायता समूहों को मिलेट्स फसलों के संग्रहण, प्रसंस्करण तथा भण्डारण के लिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रमुख सचिव वन श्री पिंगुआ ने लघु वनोपजों के संग्रहण, प्रसंस्करण, भण्डारण तथा विपणन आदि व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इससे आदिवासी-वनवासी संग्राहकों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक सरगुजा श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य में चालू वर्ष से शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य कोदो-कुटकी तथा रागी की भी खरीदी की जा रही है। इसके तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य कोदो एवं कुटकी के लिए तीन हजार रूपए तथा रागी के लिए 3 हजार 377 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। कार्यशाला में वनमंडलाधिकारी सरगुजा श्री पंकज कमल, कलेक्टर बलरामपुर श्री कुंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत सरगुजा श्री विनय लंगेह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *