November 23, 2024

जब दीपक बैज लोकसभा में बारदाना का मुद्दा उठा रहे थे तब भाजपा के 9 सांसद क्यों मौन थे?-कांग्रेस

0

भाजपा की केंद्र सरकार की तमाम अवरोध के बाद कांग्रेस सरकार इस साल भी रिकार्ड धान खरीदेगी

मुख्यमंत्री ने बारदाने की कीमत 18 रू. से बढ़ाकर 25 रू. कर किसानों को बड़ी राहत दिया

रायपुर/02 दिसंबर 2021। बस्तर सांसद दीपक बैज के द्वारा लोकसभा में राज्य के बारदाना की कमी का मुद्दा उठाने के बाद कांग्रेस ने भाजपा के 9 सांसदो से पूछा है कि वे लोकसभा में छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में बारदाना और उसना चावल का मुद्दा कब उठायेंगे? प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब सांसद दीपक बैज लोकसभा में राज्य के किसानों के हित में केन्द्र सरकार से बारदाना उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे थे, तब छत्तीसगढ़ से भाजपा के 9 सांसद मौन क्यो थे? क्या उनका कर्तव्य नहीं बनता कि वे राज्य के हित में सांसद बैज की बातों का समर्थन करते? क्या छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हे सिर्फ घूमने-फिरने और सांसद को मिलने वाली सुविधाओं का उपभोग करने दिल्ली भेजा है? छत्तीसगढ़ के हितों की आवाज उठाने में भाजपाई सांसदो की दलीय प्रतिबद्धता क्यों आड़े आ जाती है? केन्द्र में भाजपा की सरकार है तो इन सांसदो का दायित्व और बढ़ जाता है कि केन्द्र पर दबाव बनाकर राज्य के हितो के अनुरूप फैसला करवाये। केन्द्र न छत्तीसगढ़ को बारदाना दे रहा और न ही राज्य से उसना चावल ले रहा। ऐसे में भाजपा सांसदो की चुप्पी राज्य के मतदाताओ के साथ धोखा है जिन्होंने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा के 9 सांसदों को छत्तीसगढ़ की आवाज उठाने दिल्ली भेजा था।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के असहयोग और अडंगेबाजी के बावजूद भूपेश सरकार ने किसानों का धान खरीदना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने किसानों को बारदानों की कीमत को 18 रू. से बढ़ाकर 25 रू. कर के किसानों को बड़ी राहत दी है। राज्य को धान खरीदी के लिये 5.25 लाख गठान बारदाने की आवश्यकता है। इस वर्ष केंद्र ने 2.14 लाख गठान बारदानों की स्वीकृति दी है जिसका एडवांस पैसा जमा करने के बाद भी छत्तीसगढ़ को अभी मात्र 86856 गठान बारदाने ही दिये गये है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार केंद्र द्वारा डाले गये तमाम बाधाओं का मुकाबला करते हुये अपने वादे को पूरा करते हुये किसानों की धान की खरीदी करवा रही है। केंद्र के द्वारा पिछले साल भी बारदाना उपलब्ध करवाने में बाधा डाला गया था उसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने रिकार्ड धान की खरीदी किया था इस वर्ष भी रिकार्ड धान की खरीदी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *