सेवानृवित्त होने पर मल्दी हाईस्कूल के प्राचार्य जे.आर.ध्रुव को दी गई विदाई,,किया सम्मान।
अर्जुनी – शासकीय हाईस्कूल विद्यालय मल्दी के प्राचार्य जे.आर. ध्रुव का विदाई एवं सम्मान समारोह विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।संयोगवश आज ही के दिन प्राचार्य जे.आर.ध्रुव का जन्मदिन भी था अतः उपस्थित छात्रों व अतिथियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र भसगौरी जी का संकुल प्रभारी एवं प्रभारी प्राचार्य बनने पर सम्मान किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत मल्दी के सरपंच भोला वर्मा ने श्री जे.आर.ध्रुव का शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।जनपद पंचायत भाटापारा के पूर्व अध्यक्ष भारती राकेश वर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मल्दी के स्कूलों में पदस्थ समस्त शिक्षकों के ऊपर किसी भी प्रकार का राजनीतिक दबाव नहीं आने देंगे और मिलजुलकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज.आर.ध्रुव ने कहा कि मेरे माता-पिता अनपढ़ थे बचपन में ही पिता का स्वर्गवास हो जाने के कारण पढ़ाई में व्यवधान भी आया और कक्षा तीसरी के पश्चात पढ़ाई छोड़ कर मैं मवेशी चराने लगा पर बाद में शिक्षकों के समझाने पर पुनः पढ़ाई प्रारंभ की जिसके बदौलत आज इस पद से आज मैं सेवामुक्त हो रहा हूं समारोह के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोपर ने कहा कि हम दोनों ने एक साथ काम किया है श्री ध्रुव जी बहुत ही सरल,सहृदय एवं मिलनसार व्यक्ति हैं एक सेवानृवित होना एक शासकीय प्रक्रिया है श्री ध्रुव जी सदैव हमारे दिलों में रहेंगे उनके साथ रहकर जो अनुभव मिला वे सदैव स्मरण रहेगा। सभा को सेवानिवृत्त प्रधान पाठक गंगा प्रसाद यदु रामकुमार वर्मा ,थान सिंह ध्रुव, बी.एल.साहू.उदय सिंग ध्रुव, नरेश कुमार साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक रविन्द्र पाठक, दौलत सिंह ध्रुव ,वंदना वर्मा षष्ठी देवी तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन शैलेंद्र भसगौरी संकुल प्रभारी ने किया कार्यक्रम में संकुल केंद्र मल्दी एवं मोपर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।