स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, पर्यावरण सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिया समाज को रोचक अंदाज में सन्देश
यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा आयोजित बहरूपिया प्रतियोगिता में चिरमिरी व आसपास के 40 से ज्यादा कलाकारों ने किया अपने कला का प्रदर्शन, उमड़ी दर्शकों की भीड़
केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल, विधायक श्याम बिहारी सहित जिले के कई बड़े जनप्रतिनिधि रहे मंच पर उपस्थित
चिरमिरी,दामोदर दास । मंगलवार को सुबह 12 बजे से यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा आयोजित बहरूपिया प्रतियोगिता में चिरमिरी एवं आसपास के क्षेत्रो से आये 40 से ज्यादा कलाकारों हिस्सा लेते हुए समाज में विलुप्त होती कला बहरूपिया का प्रदर्शन किया , कलाकारों ने एकल व ग्रुप में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ विभिन्न सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष किया बल्कि समाज के ज्वलन्त मुद्दों पर रोचक अंदाज में समाज को सन्देश दिया । कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण, पेड़ लगाओ, नशा मुक्ति सहित कई ज्वलन्त मुद्दों पर दी गई प्रस्तुति को सराहा गया । वही कई कलाकारो ने छतीसगढ़ व् राजस्थान की कला पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी । देर रात तक मंच द्वारा एकल व ग्रुप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
आयोजन के मद्देनजर चिरमिरी पुलिस ने सुबह 11 बजे से ही हल्दीबाड़ी के मुख्य सड़क को ब्लॉक कर दिया था तथा यातायात परिवर्तित मार्ग से प्रारंभ करा दिया था । आयोजन देर शाम 5 बजे तक चलता रहा ।
इस दौरान कर्यक्रम में युवा एवं खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े, अप्रवासी भारतीय एवं ग्रुप ऑफ के बी पटेल कालेज के संस्थापक चंद्रकांत पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, चिरमिरी महापौर के.डोमरु रेड्डी, रीजनल हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ संजय सिंह, श्रमिक नेता बजरंगी शाही, नीलम सलूजा, मनेंद्रगढ़ नपा अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, जिला अध्यक्ष काग्रेंस प्रभा पटेल, अशोक जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव व अन्य जनप्रतिनिधि पहुचकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका सुभाष कश्यप, सुकुमार चटर्जी, शिवराम दलाई, मुक्तेश्वर कुशवाहा, रेशम त्रिपाठी, मुनमुन जैन, गायत्री बिरहा, दीपिका कान्त, राजकुमार मिश्रा, मनोज सिंह, नुरुदीन देशमुख, बलदेव दास, जयंतो देबनाथ, राकेश श्रीवास्तव, डॉ डीके उपाध्याय, नीतू कोहली ने निभाई या। ज्ञात हो कि यूथ क्लब चिरमिरी पिछले तीन वर्षों से लगातार चिरमिरी में समाज में विलुप्त हो रहे बहरूपिया कला पर प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । इसकी लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है । इस वर्ष तो लोगो की भीड़ इतनी थी कि सड़क पर पैर रखने तक की जगह नही थी ।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में यूथ क्लब चिरमिरी के अध्यक्ष संजय सिंह के साथ लक्की पाराशर, अमित अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, रीत जैन व अन्य कार्यकर्ताओ की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।