मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेट टेक्स कर जनता के हित मे निर्णय लिया : विकास उपाध्याय
बीजेपी शासित केंद्र राज्यो की तुलना में छ.ग.में पहले से ही 11 से 13 रुपये तक रेट कम है
रायपुर/23 अगस्त 2021: महंगाई की मार झेल रही जनता को महगाई से कुछ राहत देने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल और डीजल पर वेट टेक्स कम राहत का काम किये कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेट टेक्स कर जनता के हित मे निर्णय लिया है।विकास उपाध्याय ने कहा कि काँग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के साथ है और पेट्रोल,डीजल पर वेट टेक्स से कमी पर जनता भी खुश है।अब जनता भी कह रही है बीजेपी के नेता मोदी सरकार से कहे वो भी रेट कम करे।पेट्रोल डीजल में वेट टेक्स हटाये।
ईमानदारी से देखा जाए तो आज बीजेपी के नेता भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कार्य से खुश है।मध्यप्रदेश,गुजरात ओर अन्य बीजेपी शासित राज्यो की तुलना में पहले से ही छ.ग.में पेट्रोल डीजल के रेट कम है और रेट कम कर काँग्रेस सरकार ने राज्य की जनता के हित मे निर्णय लिए है।छत्तीसगढ़ के बीजेपी के नेता मोदी से कहे जल्द से जल्द वो भी पेट्रोल डीजल के रेट कम कर जनता के हित मे निर्णय ले।