रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर ने दो दिवसीय रोटरी लीडरशिप प्रशिक्षण का आयोजन किया।
रायपुर,रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर ने दो दिवसीय रोटरी लीडरशिप प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण को करने हेतु रोटरी इंटरनेशनल की स्वमं एक संस्था है रोटरी लीडरशिप इंस्टिट्यूट जो कि रोटरी के सदस्यों को प्रशिक्षण देने का काम करती है। इस प्रशिक्षण के द्वारा रोटरी क्लब के सदस्यों में ज्ञान और बेहतर नेतृत्व कौशल का विकास होता है।
इस कार्यक्रम में रोटरी लीडरशिप इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा अलग अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन RLI District कॉर्डिनेटर डॉ. श्रीमती अंजना मैत्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन एवं समापन मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील फाटक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता रोटेरियन हेमंत अग्रवाल ने की आयोजन में पूर्व अध्यक्ष रोटे.राज दुबे, क्लब के अध्यक्ष रोटे.संकल्प वरवांडकर,सचिव रोटे.मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटे. एस.के. श्रीवास्तव, रोटे.सिद्धार्थ वरवंडकर रोटे.अजय तिवारी, रोटे.संजय करकरे, रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के अध्यक्ष रोटे.गौरव जिंदल , रोटरी क्लब रायपुर मिलेनियम से रोटे.अरविंद जोशी नए सदस्यों में रोटे.दीवा तिवारी,रोटे.ऋषभ सोनी,रोटे.मनोज गुलाटी एवं तीन रोट्रक्टर सहित करीब 20 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्रों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिन फैकल्टी ने अपनी ज्ञान कुशलता से प्रशिक्षण दिया उनमे पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. डॉ. निखलेश त्रिवेदी,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. रोटे.राकेश दवे, पूर्व अध्यक्ष रोटे. सुधींद्र मोहन शर्मा,पूर्व अध्यक्ष रोटे. रणबीर मरहास और पूर्व अध्यक्ष रोटे. डॉ. श्रीमती अंजना मैत्रा शामिल हुए।
इस सराहनीय कार्य का आयोजन रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर द्वारा किया गया। इसके लिए विशेष प्रयास अध्यक्ष रोटे. संकल्प वरवंडकर एवं रोटे. रितेश जिंदल द्वारा किया गया। भविष्य में भी ये आयोजन जारी रहेगा जिससे कि रोटरी के सभी प्रतिभागी लाधवान्वित होते रहेंगे।