मुख्य सचिव की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मण्डल की 25वीं बैठक सम्पन्न
नक्सल प्रभावित और मैदानी क्षेत्रों के 41 रोड एवं उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए निविदा दरों की स्वीकृति
वर्ष 2019-20 के कार्यों की महालेखाकार द्वारा ऑडिट लेखा स्वीकृत
रायपुर 16 नवम्बर 2021/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मण्डल की 25वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के अंतर्गत उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के लिए प्रस्तावित 44 रोड में से 41 रोड निर्माण की निविदा दरों की स्वीकृति प्रदान की गई। इसकी कुल लागत 556 करोड़ रूपए हैं। इसके अलावा वर्ष 2019-20 अंतर्गत महालेखाकार द्वारा किए गए अंकेक्षण कार्यों का लेखा स्वीकृत किया गया। जिन कार्यों की दर स्वीकृति नही हो पायी है, उनके लिए पुनः निविदा आमंत्रण कराने का निर्णय लिया गया। संचालक मण्डल की बैठक में लोक निर्माण एवं खनिज विभाग की ओर से सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री हिमशिखर गुप्ता, वर्चुअल माध्यम से वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, वित्त सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री व्ही.के. भतपहरी, विभागीय मुख्य अभियंता उपस्थित थे।