December 5, 2025

अर्जुनी में धूमधाम से निकला गौरी गौरा विसर्जन यात्रा

0
IMG-20211110-WA0008

अर्जुनी – गांव में गौरा गौरी का विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाला गया। अर्जुनी के गांधी चौक में विराजित गौरा गौरी का स्थानीय बैगा व सरपंच प्रमोद जैन के द्वारा सपत्नीक विधिवत पूजा किया गया ।इस बीच भारी जनसमूह के द्वारा आतिशबाजी करते हुए स्थानीयशक्तिपीठ महामाया मंदिर होते हुए रामसागर तालाब में विसर्जित किया गया ।इस बीच अपने पारंपरिक त्यौहार के बीच भारी उत्साह देखने को मिला ।इस बीच गणमान्य सहित महिला पुरुष व बच्चों में भगवान शंकर व माता पार्वती का सामूहिक पूजा अर्चना कर गांव के खुशहाली की मांग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *