November 23, 2024

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

0

 सामाजिक भवन, श्मशान घाट में प्रतिक्षालय निर्माण, बड़े तालाब और गौठान तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा
रायपुर, 8 नवंबर, 2021/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ननकट्ठी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की मूर्ति स्थापना कर साहू समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने गौठान में सामुदायिक भवन निर्माण, पानी टंकी एवं पाइप लाईन विस्तार, नाली निर्माण, शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं गोदाम, स्व-सहायता समूह के लिए शेड निर्माण का भूमिपूजन एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने ग्रामीणों की मांग पर साहू समाज के लिए ग्राम ननकट्ठी में सामाजिक भवन, श्मशान घाट में प्रतिक्षालय निर्माण, बड़े तालाब और गौठान तालाब के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा की।

इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्ग के विकास के लिए वचनबद्ध हैं और सर्व समाज के लिए निरंतर विकास कार्य कर रही है। बुनियादी सुविधाओं के साथ तेजी से आर्थिक विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों में 2023 तक राज्य के ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी और पेयजल सहित मूलभूत विकास कार्यों में तेजी लाना हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों की सरकार है। लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान निषाद समाज के लिए शौचालय युक्त भवन की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ननकट्ठी में गौरव पथ निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, दुर्ग जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, सभापति (संचार एवं संकर्म) श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव सहित अन्य जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच श्रीमती भुवनेश्वरी वर्मा तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *