डीएमआई फाइनेंस ने रिलायंस रिटेल के साथ की साझेदारी
रायपुर,: डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (“डीएमआई”) ने रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी की आज घोषणा की। डीएमआई इस साझेदारी के तहत पूरे भारत में रिलायंस रिटेल कंज्यूमर के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के ग्राहकों को अपनी तरह का पहला डिजिटल फाइनेंस ऑप्शन्स उपलब्ध कराएगी। बिल्कुल कागजरहित डिजिटल प्रक्रिया के तहत डीएमआई देशभर में मर्चेंट लोकेशन्स पर रिलायंस रिटेल कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कस्टमर्स को फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस साझेदारी की शुरुआत रिलायंस रिटेल द्वारा हाल में लॉन्च जियोफोन नेक्स्ट के लिए लोन के साथ होगी।
बड़े बदलाव लाने वाली इस साझेदारी के तहत रिलायंस रिटेल के सभी ग्राहकों को बिल्कुल पेपरलेस तरीके से तत्काल, फ्लेक्सिबल और अफोर्डेबल ईएमआई विकल्प मिलेंगे। ग्राहकों को जियोफोन नेक्स्ट के लिए 18-24 माह के ईएमआई का विकल्प मिलेगा।
डीएमआई के प्रवक्ता ने कहा, “ आजके युग में एक स्मार्टफोन सिर्फ कंज्यूमर प्रोडक्ट और वित्तीय समावेशन से जुड़ा उपकरण भी है। डीएमआई में हमें जियोफोन नेक्स्ट के साथ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के एक विस्तृत रेंज के लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमें रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी कर गर्व का अनुभव हो रहा है। इससे करोड़ों भारतीयों को डिजिटल लाइफ का एक्सेस होगा और इससे उनके अधिक समृद्ध भविष्य को पूरा करने के और करीब पहुंच जाएंगे।”