November 23, 2024

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: पुरस्कार वितरण 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नृतक दलों का करेंगे पुरस्कृत

0

रायपुर, 29 अक्टूबर 2021/ राजधानी रायपुर के र्साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का पुरस्कार वितरण 30 अक्टूबर को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विजेता नृतक दलों को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। अतिथियों के समक्ष यूगांडा के दल और आदिवासी नृत्य महोत्सव में दो प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री विकास उपाध्याय, श्री कुंवरसिंह निषाद, श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेंद्र साहू, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा शामिल होंगे। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के तीन दिनों तक आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम, मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा नगर निगमों के महापौरों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *