अर्जुनी शाख समिति के मुख्य द्वार पर बहता गंदा पानी बना मुसीबत का सबब
हितग्राहियों को राशन ले जाने में हो रही असुविधा
अर्जुनी- शासकीय प्राथमिक शाख समिति अर्जुनी के मुख्य द्वार पर लंबे समय से कीचड़ व्याप्त है जिसके चलते यंहा पर पानी भरा रहता है, वंही इसी परिसर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान होने के कारण हितग्राहियों को इसे पार कर जाना पड़ता है ,इतना ही नही कई दफा तो राशन ले जाते समय वाहन हो या पैदल स्वयं के साथ लादे राशन के साथ इस पर गिरने की स्थिति बन जाती है । जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त किया है लेकिन अब तक समिति द्वारा इस पर अब तक किसी प्रकार से गड्ढे में व्याप्त गंदे पानी का निराकरण नही करना समिति के अव्यवस्था को दर्शा रहा है, वंही समिति के कर्मचारियों का कहना है कि आसपास नाल जल योजना के तहत पास में नल लगाया गया है जिसका पानी नाली में बहकर सोसायटी के मुख्य द्वार पर आता है साथ ही सड़क किनारे ऊंची नाली निर्माण हो जाने के कारण पानी का निकासी नही हो पाता जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हो रहा है,और आमजन को इससे असुविधा हो रहा है।