November 23, 2024

छत्तीसगढ़ में सभी समाज के लोग आपसी प्रेम और सौहार्द से रहते हैं- योगेश तिवारी

0

सद्भावना सम्मान समारोह में  36 समाज प्रमुखों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम सांसद विजय बघेल व विधायक आशीष छाबड़ा के आतिथ्य में हुआ सम्पन्न

अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र दुबे को सुनने रात भर डटे रहे श्रोता

बेमेतरा,  शहर के नवीन बाजार में बुधवार को सद्भावना सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित हुआ । कार्यक्रम के आयोजक किसान नेता योगेश तिवारी थे । इस दौरान छत्तीसगढ़ के 36 समाज प्रमुखों का शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया । कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि व पद्मश्री सुरेंद्र दुबे शामिल हुुुए । कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे, जो रात भर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कवियों के हास्य व्यंग्य सुन कर आनंद उठाते रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा मौजूद थे ।  अध्यक्षता आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा ने की है ।  विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष योगा आयोग,  अवधेश चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, ओम प्रकाश जोशी जिला अध्यक्ष भाजपा बेमेतरा, बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, राजकुमार तिवारी जिला प्रमुख शिवसेना बेमेतरा उपस्थित थे । 

समाज प्रमुखों को एक मंच पर इकट्ठा होने का मिलता है मौका

आयोजक योगेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि और श्रोताओं के अभिनंदन किया । उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली की पावन धरा में सद्भावना सम्मान समारोह में 36 समाज प्रमुख शामिल हुए, जिनका अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया । छत्तीसगढ़ में सभी समाज के लोग आपसी प्रेम और सौहार्द से रहते हैं । ये आगे भी बरकरार रहे, इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है । ऐसे आयोजन में सभी समाज प्रमुखों को एक मंच पर इकट्ठा होने का मौका मिलता है, जहां विचारों के आदान प्रदान से, समाज प्रमुखों को अपने समाज को सुधारने और आगे बढ़ाने के लिए नए उपाय व विचार मिलते हैं । कार्यक्रम में गिरीश गबेल अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा, विक्रम पटेल, बबलू शर्मा, देवलाल सिन्हा, जीवन गायकवाड, मनोज दुबे, मनोज पटेल, सिद्धांत तिवारी,  हरीश धृतलहरे, निखील जैन, हरीश गायकवाड, शिवम तिवारी, मनोज सिन्हा, हुलास साहू, अजय शुक्ला, रानू वर्मा, प्यारे साहू, अश्वनी मानिकपुरी, देवेंद्र साहू, मनोज यदु, सत्यम शर्मा, ओम प्रकाश साहू, अभिषेक शर्मा, बोधी साहू धीलरन सिन्हा, रानु, बंसत पटेल, अश्वनी मानिकपुरी, मनोज बंजारे आदि उपस्थित थे । 

समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की मिलती है प्रेरणा

अतिथि सांसद विजय बघेल, विधायक आशीष छाबड़ा ने आयोजक योगेश तिवारी के पहल की सराहना की । विधायक ने कहा कि समाज प्रमुखों के सम्मान से उनको अपने समाज की बेहतरी के लिए और अधिक उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है । एक मंच पर सभी समाज प्रमुखों के इकट्ठा होने के कई लाभ है । जिसमे एक दूसरे के अच्छे कार्यो को अपने समाज मे लागू करने की भावना जागृत होती हैं । 

कवि सम्मेलन में देर रात तक डटे रहे श्रोतागण 

अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि सुरेंद्र दुबे, रामानन्द त्रिपाठी हास्य व्यंग्य कवि बेमेतरा,  देवेन्द्र परिहार वीर रस मुंगेली, निशा आनंद तिवारी श्रृंगार रस भिलाई, शशीभूषण स्नेही गीत एवं हास्य व्यंग्य बिलाईगढ़, रामदेव शर्मा हास्य व्यंग्य धमधा अपने हास्य व्यंगो से लोगों का मनोरंजन किया । देर रात तक श्रोतागण डटे रहे और कवियों के हास्य व्यंग्य का आंनद लेते रहे । अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र दुबे के व्यंग्यो से श्रोता प्रफुल्लित हो उठे और पूरे आयोजन के दौरान ठहाके लगाते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *