पुरुष नसबंदी कांड मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया स्वास्थ्य विभाग का घेराव
बिलासपुर : ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिनांक 27-12-17 को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में नसबंदी शिविर आयोजित की गई थी जहां जिसमे 14 पुरुषों का नसबंदी ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन में घोर लापरवाही बरती गई नतीजन चार ग्रामीणों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। चारों का पुनः ऑपरेशन किया गया परन्तु स्वास्थ्य में सुधार होने के बजाय और बिगड़ने लगा फलस्वरूप चारों ग्रामीणों को गंभीर अवस्था मे बिलासपुर लाया गया और मामले को दबाने के उद्देश्य से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि सिम्स में ही सक्षम डॉक्टर मौजूद थे चारों ग्रामीणों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इसके पूर्व यह भी ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसी तरह की बड़ी लापरवाही 2014 में भी की गई थी जिसमे 13 महिलाओं की जान चली गई थी और सैकड़ों महिलाओं का स्वास्थ्य बिगड़ गया था जिससे बहुत से मासूमों के ऊपर से माँ का साया उठ गया था।कुछ दिन पहले मस्तुरी में भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार की लापरवाही आए दिन बरती जाती है जिसकी कीमत लोगों को अपनी जान गवाकर देनी पड़ रही है। प्रदेश सचिव जीतू ठाकुर ने कहा कि अब बिलासपुर जिले को स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण नसबंदी कांड से जाना जाने लगा है। स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा विभाग भ्रस्ठाचार में लिप्त है। जल्द से जल्द स्वास्थ विभाग अपनी कमियों को सुधारता नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।स्वास्थ्य विभाग की इन्ही लापरवाहियों के विरुद्ध आज दिनांक 29-12-17 को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश सचिव जीतू ठाकुर के नेत्रत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव कर इस्तीफे की मांग की गई। एवं उक्त मामले में कार्यवाही न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई । उक्त घेराव कार्यक्रम में विश्वम्भर गुलहरे, समीर अहमद, जीतू ठाकुर, गोविन्द सेठी, टिकेश प्रताप सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, विक्रांत तिवारी, सोनू माडेवर, रसीद बक्श, बबलू जार्ज, सत्येन्द्र गुलेरी, विकास सिंह, गौरव अग्रवाल, हर्ष सिंह, मनीष मिश्रा, विनय अग्रवाल, सुमित तिवारी, सिद्धार्थ पांडे, पुष्पेन्द्र साहू, दीपक कश्यप, अंकित मिश्रा, सुमित तिवारी, बंटी बोले, हिमेश साहू, राज वर्मा, सतीश पटवा, सुरेन्द्र, शेष यादव, सौरव मिश्रा, सन सूर्या, अमन देवांगन, जॉन बर्मन, मनोज मेश्राम, कमल सिंह, भावेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।