शहर को बनाने स्मार्ट,सरकार ने मारी गरीबो के पेट मे लात:,नायक
*रायपुर, छत्तीसगढ़ , । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने खालसा स्कूल के सामने 72 व्यवसायियों कोे बेदखल करने का पुरजोर विरोध करते हुए कहा सरकार की यह कैसी योजना है जो लोगों के सिर का छप्पर और रोजी रोटी छीन कर लोगों को ऑक्सीजन देना चाहती है, शहर को स्मार्ट बनाना चाहती है । सरकार पहले ही 14 साल के अंदर लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान दे नहीं पा रही है ऐसे में उन्हें वर्षों पहले जमा जमाया रोजगार और उनके मकान को छिनने का कोई अधिकार नहीं है । सरकार की यह तुगलकी और जनविरोधी नीति है जिसका परिणाम भुगतने भाजपा तैयार रहे। प्रदेश की जनता ने भाजपा को सेवा के माध्यम से लोगों की जीवन मे खुशहाली लाने के लिए तीन बार मौका दिया लेकिन सरकार खुशहाली तो दूर उन्हें रुलाने का काम कर रही है योजनाओं के नाम पर सिर्फ गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है। नायक ने आगे कहा सरकार शहर को सुंदर और स्मार्ट बनाने करोड़ो खर्च कर रही है लेकिन फिर भी हमारा शहर देश के गन्दे शहरों में गिना जाता है, 14 साल के लंबे कार्यकाल के बाद भी प्रदेश की राजधानी धूल और मच्छर से मुक्त नहीं हो सकी , स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ो खर्च किया जा रहा है लेकिन राजधानी फिर भी गंदगी से मुक्त नहीं हुईं। सरकार बेशक शहर को स्मार्ट और खूबसूरत बनाए लेकिन किसी के जीवन को बर्बाद और बदसूरत न बनाएं, रोजगार को बेरोजगार न बनाएं।*