संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री को दिया राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता
रायपुर, 11 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री और प्रसिद्ध बंगाली गायक श्री इन्द्रनील सेन से मुलाकात कर उन्हें आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। श्री सेन ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आमंत्रित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव तथा एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से दोनों कार्यक्रमों में बतौर अतिथि देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं प्रशासक गणों को आमंत्रित किया जा रहा है। श्रीमती सिंहदेव और उनके साथ गए प्रतिनिधिमण्डल ने पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री श्री सेन और वहां के प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी जनजातियों की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में विभिन्न जनजातियों की पुरातन संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के उद्देश्य से आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।